गाजियाबाद:- इंदिरापुरम में बुधवार रात को पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की, जब कोतवाली पुलिस की टीम ने एनसीआर में सक्रिय चेन छीनने वाले गिरोह के सरगना और दो अन्य लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ हिंडन बैराज के पास हुई, जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में सरगना आशु उर्फ समीर, नौशीन, और मो. आसिम शामिल हैं। पुलिस ने इनसे चोरी की चेन, 32,000 रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस, और एक चोरी की बाइक बरामद की। आशु उर्फ समीर पर दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट और स्नेचिंग के 26 मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपियों को इंदिरापुरम ग्रीन बेल्ट रोड पर रात करीब 8:30 बजे पकड़ा गया। इस सफलता ने स्थानीय पुलिस की तत्परता और दक्षता को उजागर किया है और क्षेत्र में अपराध की गतिविधियों पर एक बड़ी रोकथाम की उम्मीद जगाई है।
Discussion about this post