भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान को झूठे प्रचार फैलाने पर कड़ी फटकार लगाई। भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठी जानकारी फैला रहा है और विश्व मंच का दुरुपयोग कर रहा है, जबकि खुद अपने देश में धार्मिक, सांप्रदायिक और जातीय अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने में नाकाम है।
भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि वह झूठी बयानबाजी छोड़कर अपनी कमजोर होती अर्थव्यवस्था और आंतरिक समस्याओं पर ध्यान दे। साथ ही, जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इस क्षेत्र की विकास यात्रा देखना कठिन है, इसलिए वह गलत जानकारी फैला रहा है।
भारत ने UNHRC के 57वें सत्र में पाकिस्तान के बयान को सख्ती से खारिज करते हुए उसके आतंकवाद को समर्थन देने के इतिहास को उजागर किया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देकर और उन्हें प्रायोजित करके अपनी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसकी इन नीतियों की लगातार आलोचना करता आ रहा है।
भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को झूठे प्रचार के बजाय अपने देश की गंभीर समस्याओं और आतंकवाद के खात्मे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
Discussion about this post