गाजियाबाद:- बुधवार सुबह एक बेहद दुखद घटना घटी। सुबह साढ़े 7 बजे डासना जेल फाटक पर ट्रेन की टक्कर से 50 वर्षीय नसीमा पत्नी कमल इलाही की मौत हो गई। नसीमा अपने बेटे से मिलने के लिए जा रही थीं, जो डासना जेल में बंद है।
फाटक बंद होने के बावजूद, नसीमा ने रेल पटरी पार करने की कोशिश की, जिसके चलते तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर की जोरदार ध्वनि के बाद, नसीमा झाड़ियों में जाकर गिरीं और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, नसीमा के साथ एक युवक भी था, जो फाटक पार करने में सफल रहा। हालांकि, नसीमा ने फाटक बंद होने की अनदेखी की और पटरी पार करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी आयुष के अनुसार, यह हादसा महिला की लापरवाही के कारण हुआ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नसीमा मुरादनगर के रावली रोड की निवासी थीं और उनके बेटे नाईम को पिछले दो महीने से डासना जेल में बंद किया गया था। इस दर्दनाक घटना ने उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है।
Discussion about this post