गाजियाबाद:- वसुंधरा निवासी प्रदीप कुमार को साइबर ठगों ने 100% मुनाफे का झांसा देकर 20.35 लाख रुपये ठग लिए। मार्च में शेयर बाजार में भारी नुकसान झेलने के बाद, प्रदीप ने राहत की तलाश में एक 150 सदस्यीय ग्रुप से जुड़ने का निर्णय लिया। इस ग्रुप ने दावा किया कि यूएस की एक कंपनी में निवेश करने पर केवल दो-तीन दिन में 100% मुनाफा होगा, और ग्रुप के अन्य सदस्यों ने भी इसी तरह के लाभ की पुष्टि की।
शुरुआत में, प्रदीप ने तीन लाख रुपये निवेश किए और ठगों ने एक एप पर उनका वॉलेट बना दिया जिसमें मुनाफा दिखाया गया। धीरे-धीरे, और अधिक कमाई के लालच में प्रदीप ने कुल 20.35 लाख रुपये निवेश कर दिए। लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो वह असफल रहा और ठगी का एहसास हुआ।
प्रदीप ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने की कोशिश की जा रही है और उन खातों की जानकारी निकलवाई जा रही है जिनमें रकम ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
Discussion about this post