मोदीनगर:- किशोरी से छेड़छाड़ और पिता से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपों के चलते शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने मोदीनगर थाना प्रभारी सुभाष चंद पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह अब ट्रॉनिका सिटी के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत त्यागी मोदीनगर थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच, भारतीय किसान यूनियन और जाट समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने भी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और तत्काल कार्रवाई की अपील की।
इस मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी, जावेद, को भी गिरफ्तार कर लिया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने कदम उठाए हैं और स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post