गाजियाबाद:- अपर जिला जज अनिल कुमार ने कविनगर थाने में धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया है। 23 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज को उनके मोबाइल पर एक धमकी भरी कॉल आई। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताकर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया। उसका नाम कॉलर आईडी पर हाडी राजपूत के रूप में दर्ज था। एफआईआर में धमकी की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने पहचान छिपाकर कॉल करने और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि तहरीर मिलने के चार दिन बाद, मंगलवार की शाम को केस दर्ज किया गया। इस घटना ने न्यायिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Discussion about this post