इंदिरापुरम:- कोतवाली क्षेत्र में कनावनी चौकी के पास 29 जून को हुई एक कार टक्कर में युवक रविशंकर की मौत हो गई। इस हादसे के दो महीने बाद, रविशंकर के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने दावा किया है कि एक चश्मदीद के पास हादसे की कार की तस्वीरें हैं, जिनके आधार पर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की अपील की है। पुलिस अब कार के नंबर से चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जनपद उन्नाव के झोथरा खेड़ा निवासी श्यामलाल ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका बेटा रविशंकर 29 जून को जीटी रोड पर कटोरी मिल के पास साड़ी की कढ़ाई का काम करता था। उस दिन शाम साढ़े चार बजे रविशंकर नोएडा से ऑटो में मोहननगर की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार और लापरवाह तरीके से चल रहे ऑटो की अचानक ब्रेक लगाने पर एक कार से टकरा गई, जिससे रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक घटना के बाद ऑटो लेकर फरार हो गया। रविशंकर को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दो महीने बाद, श्यामलाल ने इंदिरापुरम पुलिस को चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गाड़ी के नंबर से चालक की तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Discussion about this post