गाजियाबाद:- राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यूए सृष्टि सोसायटी के इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार 16 अगस्त से लापता थे। पुलिस के अनुसार, तरुण की हत्या की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। संदिग्धों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी और शव के पांच-छह टुकड़े कर हापुड़ के बाबूगढ़ और बुलंदशहर के बीबीनगर स्थित नहरों में फेंक दिए।
पुलिस की जांच में पता चला है कि तरुण की हत्या सात लाख रुपये के विवाद में की गई थी। संदिग्धों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तरुण को कॉल कर बुलाया और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, उन्होंने शव को कार में रखकर बीबीनगर के नहर किनारे फावड़े से टुकड़े किए। शव के कुछ हिस्से बीबीनगर में और कुछ बाबूगढ़ में फेंके गए।
एसीपी रवि कुमार सिंह ने खुलासा किया है कि हत्या के संदिग्धों ने अपनी वारदात को मान लिया है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल पर कार्रवाई की जा रही है।
Discussion about this post