भाई बने जल्लाद: प्रेम प्रसंग पर नाराज होकर बहन की हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंकने की कोशिश
गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका, जो संदिग्ध बोरे के साथ जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के दौरान बोरे की जांच की और पता चला कि इसमें एक महिला का शव था।
बुलंदशहर:- गुरुवार सुबह के बीकुपुर रामनगर गांव में पुलिस की गश्त के दौरान एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने दो भाइयों को पकड़ लिया, जो बहन की हत्या कर उसके शव को बोरे में डालकर फेंकने जा रहे थे। आरोपियों ने शव को बंबे में फेंकने की योजना बनाई थी।
सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि छतारी थाना क्षेत्र के बीकुपुर रामनगर गांव में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे, जब उनकी नजर एक संदिग्ध बाइक पर पड़ी। बाइक पर दो युवक गेहूं का बोरा ले जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने युवकों को रोककर पूछताछ शुरू की। युवकों ने दावा किया कि वे घर का कूड़ा बाहर फेंकने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस को उनकी बात पर संदेह हुआ।
जांच के दौरान, गेहूं के बोरे में कुछ और ही निकला। पुलिस ने जब बोरे की सामग्री की छानबीन की, तो उसमें अवैध सामग्री पाई गई। इस खुलासे ने पुलिस को सतर्क कर दिया और संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। इस प्रकरण से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सतर्कता बढ़ गई है।
पुलिसकर्मी जब एक संदिग्ध बाइक को रोककर जांच कर रहे थे, तो उनके होश उड़ गए। बाइक पर ले जाए जा रहे गेहूं के बोरे में युवती का शव मिला। पुलिसकर्मी ने तुरंत पुलिस थाना को सूचना दी, और घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या की थी। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने गला दबाकर हत्या की बात स्वीकार की है और अब अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है। इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
Discussion about this post