15 अगस्त को मेट्रो सुबह 4 बजे से, इन तीन स्टेशनों पर प्रमाण पत्र होना अनिवार्य

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो की समय सारणी: डीएमआरसी ने बताया, रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पत्रधारी यात्रियों को ही मिलेगा मेट्रो में प्रवेश

दिल्ली:- में स्वतंत्रता दिवस के दिन यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी ने मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू करने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी ने सूचित किया है कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे तक हर मेट्रो स्टेशन पर 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद, मेट्रो सामान्य समय सारणी के अनुसार चलेगी।

डीएमआरसी ने बताया है कि जिन लोगों को रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है, उनके मेट्रो में प्रवेश के लिए वैध प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इन यात्रियों को लाल किला, जामा मस्जिद, और चांदनी चौक स्टेशनों पर ही उतरने की अनुमति होगी। इन तीन स्टेशनों पर प्रवेश करने वाले यात्रियों पर भी यही नियम लागू होगा।

IRCTC पर मिलेगी ‘नमो भारत’ ट्रेनों की टिकट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों के यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया है। इसके तहत, आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेनों की टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में साहिबाबाद-मोदीनगर नॉर्थ खंड परिचालन में है, और अन्य शहरों को दिल्ली से जोड़ने के प्रयास जारी हैं। इस समझौते का उद्देश्य यात्रियों को भारतीय रेलवे और आरआरटीएस सेवाओं का एक सहज और सुविधाजनक उपयोग प्रदान करना है।

आईआरसीटीसी पर ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद यात्री अब एक साथ 8 यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकेंगे। यह सुविधा ऐड-ऑन सेवा के रूप में उपलब्ध होगी। आरआरटीएस बुकिंग विकल्प पीएनआर कन्फर्मेशन पेज पर दिखेगा और उपयोगकर्ता अपनी ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी इसे एक्सेस कर सकेंगे। हर आरआरटीएस टिकट के लिए अलग क्यूआर कोड जेनरेट किया जाएगा, जिसे इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची पर आसानी से प्रिंट किया जा सकेगा।

Exit mobile version