रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) निरंतर भारतीय सेना की ताकत को बढ़ा रहा है। अपने नवीनतम अनुसंधानों के जरिए, DRDO दुश्मन के खेमे में आतंक फैलाने में सफल हो रहा है। संगठन ने एक ऐसी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल विकसित की है, जो अपनी धमक से दुश्मनों को पसीना-पसीना कर देगी।
डीआरडीओ ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित मानव-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफल परीक्षण पूरा किया है।
पैदल सैनिकों और विशेष बलों के लिए उपयुक्त मिसाइलयह मिसाइल भारतीय सेना के पैदल सैनिकों और पैराशूट (विशेष बलों) के लिए विकसित की गई है। इसे कैनिस्टर से लॉन्च करने के लिए इजेक्शन मोटर का उपयोग किया जाता है। यह लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने के लिए अत्याधुनिक IIR सीकर का सहारा लेती है।
2.5 किलोमीटर तक की रेंज
जैसलमेर फील्ड फायरिंग रेंज में मानव-पोर्टेबल मिसाइल को एक तिपाई का सहारा लेकर लॉन्च किया गया। इसे अधिकतम 2.5 किलोमीटर की दूरी तक मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इसका लॉन्च वजन 15 किलोग्राम से कम है।
Discussion about this post