गाजियाबाद:- जिले के चार औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों को रोशन करने का कार्य अगले महीने तक समाप्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPCIDA) ने पुरानी लाइटों को हटाकर 2900 नई एलईडी लाइटें लगाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। औद्योगिक क्षेत्रों में लाइटें लगाने पर लगभग 13.37 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर 58 हाईमास्ट लाइटें भी स्थापित की जा रही हैं।
UPCIDA ने करीब 690 एकड़ में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया था, जिसकी स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव 1981 से नगर निगम के जिम्मे था। हालांकि, नगर निगम की विशेषज्ञता औद्योगिक विकास प्राधिकरण से अलग होने के कारण लाइटों के रखरखाव में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। औद्योगिक संगठन लगातार इन समस्याओं के समाधान के लिए UPCIDA के सामने मांग प्रस्तुत कर रहे थे। दिल्ली के निकट होने के कारण गाजियाबाद का औद्योगिक क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जाता है।
लाखों की संख्या में उद्यमियों और श्रमिकों का आनाजाना रहता है। सड़कों पर अंधेरा होने के कारण इन्हें परेशानियां उठानी पड़ रही थीं। ऐसे में यूपीसीडा ने सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, लोहा मंडी, साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र और साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों का नेटवर्क विकसित करने की रूपरेखा तैयार की, जिस पर अब अंतिम चरण में काम चल रहा है। पीएम गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत यह काम कराया जा रहा है।
सिग्नेचर सिटी में लगाईं 3,875 लाइटें
UPCIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर करीब 9.27 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी में 3875 एलईडी लाइटें लगाने का काम पूरा हो गया है। यहां 43 हाईमास्ट लाइटें और सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
औद्योगिक क्षेत्र लाइटों की संख्या लागत
बुलंदशहर रोड 916 4.11 करोड़
लोहा मंडी 240 1.38 करोड़
साउथ साइड जीटी रोड 785 3.42 करोड़
साइट-4 साहिबाबाद 1024 4.45 करोड़
वर्जन
औद्योगिक क्षेत्रों में चार स्थानों पर स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइटें लगाने का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है, अन्य जगह काम तेजी से चल रहा है। अगले एक से डेढ़ महीने में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
योगेंद्र सिंह, प्रबंधक (UPCIDA)