भारत से शेख हसीना कब जाएंगी? विदेश मंत्रालय ने इसका जवाब दिया
हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घरों में आग लगाई जा रही है। इसी बीच, शेख हसीना के भारत से जाने के समय को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिंदुओं पर हमले की खबर मिलते ही सरकार कार्रवाई के मोड में है।
नई दिल्ली:- बांग्लादेश में स्थिति अभी भी सुधारने की बजाय बिगड़ी हुई है। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी हैं और उनके घरों में आग लगाई जा रही है। इसी बीच, शेख हसीना के भारत से रवाना होने के समय पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है।
शेख हसीना के जाने पर मंत्रालय का जवाब
शेख हसीना के भारत से कब जाने के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अभी उनकी यात्रा की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस पर निर्णय लिया जाएगा।
अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों पर सरकार की निगरानी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के दृष्टिकोण से, बांग्लादेश के लोगों के हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि ऐसी रिपोर्टें हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा पहल की जा रही हैं। उन्होंने संसद में विदेश मंत्री द्वारा कही गई बात को दोहराया, “हम इन प्रयासों का स्वागत करते हैं, लेकिन कानून और व्यवस्था की स्थिति सामान्य होने तक हम चिंता में रहेंगे।
जयशंकर की ब्रिटेन के विदेश सचिव से हुई बातचीत
विदेश मंत्री जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के बीच बांग्लादेश पर हुई चर्चा के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “विदेश मंत्री ने हाल ही में विदेश सचिव डेविड लैमी से बातचीत की। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की घटनाओं पर चर्चा की।”
Discussion about this post