गाजियाबाद:- नगर निगम से कूड़ा उठाने के लिए धनराशि प्राप्त करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को कूड़े के बजाय गोबर ढोते हुए महापौर ने रंगे हाथों पकड़ लिया। अध्यक्ष सुनीता दयाल ने नगर निगम के अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अध्यक्ष सुनीता दयाल ने बुधवार को विजयनगर तिगरी गोल चक्कर के पास जेएस इन्वायरो नामक कंपनी द्वारा चलाए जा रहे कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान जब एक ट्रैक्टर कूड़े से भरा हुआ स्टेशन पर पहुंचा, तो उन्होंने चालक से पूछा कि कूड़ा कहाँ से लाए हो। चालक ने जवाब दिया कि वे इसे क्रॉसिंग रिपब्लिक से लेकर आ रहे हैं। इसके बाद, उन्होंने सुपरवाइजर की ओर देख कर अपनी बात बदल ली। थोड़ी देर बाद, एक ट्रैक्टर गोबर से भरा हुआ आया, जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए। अध्यक्ष के पूछने पर ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वे एक जगह से गोबर लेकर आए हैं। अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जब कंपनी नगर निगम से कूड़ा उठाने के लिए राशि ले रही है, तो दूसरी जगह से गोबर और कूड़ा क्यों लाया जा रहा है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस मामले की जांच करें और उचित कार्रवाई करें, साथ ही उन्हें रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि निजी लोगों का गोबर उठाया जा रहा है, जबकि भुगतान नगर निगम से कूड़े के नाम पर किया जा रहा है। ऐसा नहीं चलेगा। कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। यह कंपनी नगर निगम को धोखा दे रही है और अधिकारियों ने भी आँखें मूंद रखी हैं।
Discussion about this post