पेरिस ओलंपिक 2024:- में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। महिला पहलवान विनेश फोगाट, जिन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में स्थान प्राप्त किया था, को वजन अधिक होने के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश को आज रात 12:45 बजे यूएसए की पहलवान के खिलाफ अपना गोल्ड मेडल मुकाबला खेलना था, लेकिन अब वह इस मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो गई हैं और उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा।
भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी किया गया बयान
विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक समाचार है कि भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट, जिन्हें 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलना था, को वजन अधिक होने के कारण इस मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम ने उनके वजन को कम करने की कोशिश की, लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा अधिक था। फिलहाल, भारतीय दल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। हम आपसे विनेश की व्यक्तिगतता और सम्मान की रक्षा करने की अपील करते हैं ताकि वे आगामी इवेंट पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
विनेश का वजन लगभग 100 ग्राम अधिक था
गोल्ड मेडल मैच से अयोग्य घोषित की गई विनेश, जो अब न तो स्वर्ण पदक जीत सकेंगी और न ही रजत पदक, उनका वजन 50 किलोग्राम श्रेणी में लगभग 100 ग्राम अधिक था। इस श्रेणी में अब केवल 2 पहलवानों को पदक मिलेंगे—एक यूएसए की पहलवान गोल्ड मेडल और दूसरी ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान होगी। विनेश को इस प्रतियोगिता में कोई पदक नहीं मिलेगा। यह पहली बार नहीं है जब विनेश को 50 किलोग्राम श्रेणी में वजन अधिक होने की समस्या का सामना करना पड़ा है; इससे पहले वह 53 किलोग्राम श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती थीं। उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर में भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन मामूली अंतर से वह क्वालीफाई करने में सफल हो पाई थीं।
Discussion about this post