गाजियाबाद:- क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी गौरव से 12.70 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग और अपर सर्किट स्टॉक दिलाने के नाम पर गौरव को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठग लिया। गौरव ने इस ठगी की घटना की शिकायत साइबर अपराध थाने में दर्ज कराई है।
गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक ग्रुप से जुड़े। वहां उन्हें शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एक ऐप इंस्टॉल कराई गई। फिर उन्हें ऊंचे मुनाफे वाले शेयर दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद उनसे और पैसे निवेश कराए गए। बीच में उन्होंने लगभग 38 हजार रुपये निकाले भी, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।
धीरे-धीरे उन्हें अन्य शेयर और आईपीओ दिलाने के बहाने 12.70 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं मिले। उनका कहना है कि उनसे जीके एंटरप्राइज, एमजे ट्रेडर, विकास एंटरप्राइज नाम की कंपनियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि जिन खातों में पैसे गए हैं उनकी जानकारी निकलवाई जा रही है और ठगी गई रकम को फ्रीज कराने के लिए टीम काम कर रही है।
Discussion about this post