इलाके में महरौली अंडरपास के सामने स्थित एमके फिटनेस जिम में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेडमिल पर दौड़ते समय बीमा एजेंट जलेंद्र सिंह (42) अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। जिम में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की और अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जलेंद्र सिंह महरौली स्थित पीआर एंक्लेव में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। वे एक निजी बीमा कंपनी में एजेंट थे। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह वे रोजाना की तरह जिम गए थे। जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय अचानक वे जमीन पर गिर पड़े। जब वे गिरे, तो अन्य लोग उनके पास आए और सीपीआर देने की कोशिश की। बयाना गांव के जिम मालिक कपिल और महरौली निवासी अमित ने उन्हें नजदीक के मणिपाल अस्पताल में ले जाया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है।
Discussion about this post