बदायूं में रोड तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने बुधवार को रोड पर लाश रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार के ड्राइवर को पकड़कर छोड़ दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों समेत भीड़ को बमुश्किल समझाया। पुलिस का कहना है कि जाम खुल गया है।
हादसा मंगलवार शाम फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में नहडोली गांव के पास हुआ था। इसी गांव में रहने वाले गंगासहाय का बेटा जितेंद्र (19) अग्निवीर योजना के तहत फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह फिलहाल फिजिकल टेस्ट में पास होने के लिए मेहनत करता था। शाम के वक्त रुटीन में दौड़ लगाता था। मंगलवार देर शाम गांव के अन्य युवकों के साथ दौड़ लगाते वक्त अचानक वह विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग निकला।
अब परिवार वालों ने लगाया जाम
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया तो परिजन यहां पहुंचे और पोस्टमार्टम कराकर शव को अपने साथ ले गए। वहीं बाद में परिजनों ने आसफपुर रोड पर शव रखकर दोपहर बाद जाम लगा दिया। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर साठगांठ के चलते छोड़ दिया है। इधर, फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि ड्राइवर की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। वो नहीं पकड़ा गया था। गाड़ी की तलाश कर रहे हैं।
ना फैजगंज बेहटा के ग्राम नहड़ोली में अग्निवीर की तैयारी कर रहे लड़के की एक्सीडेंट से मृत्यु पर पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज न होने ब आरोपी को पकड़कर छोड़ने के आरोप में बिसौली शाहबाद मार्ग आसफपुर पर शव रख लगाया जाम
Discussion about this post