गाजियाबाद। जिले की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चेन स्नेचिंग करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा,कारतूस, लूट का सामान बेचकर जमा किए गए 6000 रुपए व लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। बाइक सवार बदमाशों ने 5 जुलाई को थाना इंदिरापुरम के वसुंधरा पुलिस चौकी क्षेत्र में बीईएल के सेवानिवृत्त डीजीएम की पत्नी से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई थी।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इंदिरापुरम पुलिस हिंडन बैराज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। अभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोग आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम ने जब बदमाशों का पीछा किया तो एक बदमाश बाइक से कूदकर फरार हो गया। जबकि बाइक चला रहे बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कि तो गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम शादाब निवासी विजयनगर का रहने वाला बताया है। फरार साथी सलमान है जिसकी तलाश जारी है।
अचानक कर दी फायरिंग
बदमाश ने पुलिस को बताया कि उसने एक तमंचा झाड़ियां में छिपा रखा है। जिसे बरामद करने के लिए पुलिस उसे मौके पर लेकर पहुंची तो बदमाश ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश शादाब के पैर में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि 5 जुलाई को महिला की चेन लूट के अलावा इन बाइक सवार बदमाशों ने इंदिरापुरम इलाके में कई और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। शादाब पर पहले से भी कई लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि फरार सलमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है।
Discussion about this post