लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए। दो दिन से वह दिल्ली में थे और दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले भी। हालांकि पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है। केशव के लखनऊ लौटने के तुरंत बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा- लौट के बुद्ध घर को आए।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट दी। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करीब 1 घंटे तक मुलाकात की। हालांकि, इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया। इससे पहले योगी ने यूपी में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की।
मीडिया से बनाई दूरी
एयरपोर्ट पर मीडिया ने केशव से बात करने की कोशिश की लेकिन बिना कुछ बोले वहां से निकल गए। केशव मौर्य रविवार को तब अचानक चर्चा में आ गए जब उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति बैठक में संगठन को सरकार से बड़ा बताया। इसके बाद केशव के बयान के कई मतलब निकाले जाने लगे। किसी ने इसे सीएम योगी से तनातनी माना तो किसी ने इसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ बताया था।
Discussion about this post