गाजियाबाद। ईवीएम गोदाम सुरक्षा ड्यूटी में लगे सिपाही के अपनी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं सिपाही की प्रेमिका समेत एक अन्य युवती को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं, ताकि आगे प्रभावी कार्रवाई हो सके।
मंगलवार रात नगर पालिका परिषद के गोदाम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने सरकारी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या से पहले सिपाही ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में सिपाही ने कहा कि मेरे गांव की युवती मेरे साथ संबंध में थी, कुछ समय बाद दोनों के संबंध गहरे हो गए। ब्लैकमेल करके युवती ने अपनी सहेली व युवक के साथ मिलकर सिपाही से छह लाख रुपये दो साल में ले लिए। आरोप है कि युवती फिर से रुपये की मांग कर रही थी। रुपये न देने पर झूठेे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी।
सिपाही ने लिखाया केस
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मामले में सिपाही ध्यान सिंह की तहरीर पर अमित पुत्र महिलपाल, प्राची, गुड्डन निवासी अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। नामजद प्राची व उसकी सहेली गुड्डन को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।