गाजियाबाद। जिले में 15 साल के मासूम बच्चे की कूलर के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की की मौत परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बच्चों के परिवार वालों ने तरुण नाम के व्यक्ति के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके का है।
दरअसल क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके के रहने वाले फिरोज अपने परिवार के साथ रहते हैं फिरोज के पड़ोस में तरुण नाम के व्यक्ति भी रहते हैं। फिरोज ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका 5 साल का बच्चा घर के बाहर खेलने गया थाम इसी दौरान तरुण के घर के बाहर लगे कूलर में करंट आ रहा था। जिसे उनके बच्चे ने छू लिया जिससे उनके बच्चे साहिल की मौत हो गई। साहिल की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर कूलर के करंट से मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर जानकार मौके पर बुलवाया और तरुण के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साहिल की मौत के बाद तरुण पर यह भी आरोप लगे हैं कि घर के बाहर कूलर लगा होने की वजह से रास्ते में निकलने के लिए जगह कम बची थी जिसको लेकर उनके बच्चे का कूलर कंधे से टच हो गया।
पहले भी की थी शिकायत
साहिल के पिता फिरोज का यह भी आरोप है कि उनके बच्चे के करंट लगने से पहले भी पड़ोसियों ने तरुण की शिकायत की थी लेकिन तब भी कोई कार्रवाई नहीं। अगर पहले ही कार्रवाई हुई होती तो आज उनके बेटे साहिल की मौत नहीं होती। उधर बच्चों की मौत की घटना के बारे में एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।