गाजियाबाद : गेम में मोटी रकम जीतने के नाम पर 7 लाख हड़पे

गाजियाबाद। जिले मेंएक व्यक्ति से गेम में 42 लाख रुपए जीतने का भरोसा देकर सात लाख रुपये कुछ लोगों ने हड़प लिए। मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दर्ज कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में यह भी बताया कि वह लोग मकान बनवाने का ठेका देने का झांसा देकर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात करने के बाद उन्होंने गेम में मोटी रकम जीतने का भरोसा देकर रुपए हड़प लिए।

दरअसल दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले ठेकेदार श्याम सुंदर शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली एनसीआर इलाके में मकान निर्माण करने का ठेका लेते हैं। मकान निर्माण का ठेका देने के नाम पर राकेश यादव नाम के व्यक्ति ने कॉल करके उनसे संपर्क किया और बताया कि वह नोएडा में मकान बनवाना चाहते हैं। इसके बाद राकेश यादव ने श्याम सुंदर शर्मा को अपने मालिक से मिलवाने के लिए बुलाया और वहां मौजूद दो लोगों से मुलाकात कराई। इसके बाद दोनों लोग ठेका लेने वाले व्यक्ति के साथ नोएडा में साइट दिखाने श्याम सुंदर को अपने साथ ले गए। साइट देखने पहुंचे सभी लोग वहां स्थित एक होटल में रुके जहां सभी लोगों ने श्याम सुंदर शर्मा को चने का खेल खेलने के नाम पर मोटी रकम जीतने का भरोसा देकर सात लाख हड़प लिए। श्याम सुंदर जैसे तैसे उन सभी से बचकर होटल से निकले और उन्होंने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज करवाया।

आरोपियों की तलाश जारी
मामले में एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version