गाजियाबाद। सर्वेोदय अस्पताल के बाहर 12 जुलाई की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मंगलवार देर रात एनकाउंटर में पकड़ लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ निठौरा अंडरपास के निकट चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस इशारा देख स्कूटी चला रहा युवक तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उनकी स्कूटी फिसल कर गिर गई। जिससे स्कूटी पर सवार दोनों युवकों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भाग निकले। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक स्कूटी, एक पिस्टल 32 बोर, एक कारतूस व दो खोखे बरामद हुए है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। गिरते ही उसको गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में पकड़ा गया बदमाश गीतांजलि विहार नवीन कुंज का तोपेश उर्फ विनय तोमर है।
फरार साथी का नाम कबूला
पूछताछ में आरोपी ने अपने फरार साथी का नाम योगी उर्फ यश निवासी बंथला, लोनी बताया। पिछले दिनों अस्पताल पर हुई वारदात में भी दोनों शामिल थे। एसीपी ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
Discussion about this post