गाजियाबाद। जिले में लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी और ठगी की घटनाएं हो रही है। ताजा मामले में एक युवक के साथ हुआ यहां युवक का डेबिट कार्ड बदलकर उसके खाते से 22000 रुपए की निकासी की गई है। युवक मोबाइल फोन पर जब मैसेज आया तो उसे खाते से पैसे निकालने की जानकारी हुई। उसने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। युवक की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में राधेश्याम विहार कॉलोनी की रहने वाले राजकुमार नाम की युवक ने बताया कि संडे को रेलवे रोड स्थित एक एटीएम पर रुपए निकालने के लिए गए थे। एटीएम से 5 हजार रुपये निकालने के बाद राजकुमार वही गिनती करने लगे और अपना डेबिट कार्ड एटीएम के ऊपर रख दिया जिसे वहां खड़े एक युवक ने बदल दिया। जिसकी जानकारी राजकुमार को नहीं हो पाई और वह घर चले आए। जैसे ही राजकुमार घर आए वैसे ही उनके खाते से तीन बार में ₹22000 निकालने का मैसेज आया तो वह चौंक गए और उन्होंने अपना डेबिट कार्ड चेक किया तो वह दूसरा डेबिट कार्ड निकाल। राजकुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह पैसे निकाल रहे थे तो उसे दौरान वह युवक उनके पीछे खड़े होकर उनका पासवर्ड भी देख रहा था।
सीसीटीवी से चेहरा पहचानने की कोशिश
डेबिट कार्ड बदलकर रुपए निकालने के मामले में एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि राजकुमार नाम के युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जिस जगह से डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन किया गया है। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ही आरोपी युवक की तलाश करके जल्दी गिरफ्तारी कर पीड़ित की रकम वापस करने का प्रयास किया जाएगा।
Discussion about this post