गाजियाबाद : दरोगा ने काटा चालान तो युवक ने पढ़ाया कानून का पाठ

गाजियाबाद। बाइक सवार का 23 हजार रुपये का चालान काटना दरोगा को महंगा पड़ गया। बाइक सवार ने दरोगा को सड़क पर ही कानून का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। वजह थी कि दरोगा खुद बगैर हेलमेट के बाइक से घूम रहा था। बात ज्यादा बढ़ी तो दरोगा वहां से बाइक स्टार्ट कर भाग लिया। हालांकि युवक ने एक्स प्लेटफार्म पर इसका वीडियो शेयर कर अफसरों से कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला लोनी इलाके का है। इंद्रापुरी इलाके में शोएब त्यागी अपनी बाइक से कहीं घूमने निकले थे। बाइक को सड़क किनारे पार्क करके वो किसी काम से दुकान पर पहुंचे, इसी बीच दरोगा वहां पहुंचा और बाइक का 23 हजार रुपये का चालान काट दिया। शोएब वहां पहुंचे और दरोगा से कहा कि वो खुद भी हेलमेट नहीं पहने है। ऐसे में उनकी बाइक का भी चालान कटना चाहिए। शुरूआत में दरोगा ने शोएब को प्रेशर में लेना चाहा लेकिन शोएब ने वीडियो बनाना शुरू कर दी।
निजी काम से पहुंचे थे दरोगा
इस युवक का कहना था कि दरोगा अपने निजी कार्य से इंद्रपुरी इलाके में आए थे। ऐसे में उन्हें चालान काटने का कोई अधिकार नहीं बनता। अगर चालान काटा भी गया है तो हेलमेट नहीं पहने होने पर वे अपना भी चालान काटें। युवक ने कहा कि जब उसने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की तो दरोगा ने बाइक सीज करने की धमकी दी। बाद में शोएब ने वीडियो एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘क्या खड़ी बाइक का चालान काटना सही है? जो आम लोगों के लिए नियम हैं, क्या वो यूपी पुलिस के लिए नहीं हैं? यूपी पुलिस को अपना सिस्टम सुधारने की जरूरत है। आज ऐसा हमारे साथ हुआ, कल आपके साथ भी हो सकता है।’
Exit mobile version