ग्रेटर नोएडा। निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभराकर ढह गई। इसके मलबे में दबकर भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे गर्मी की छुट्टी में अपनी ननिहाल में आए थे और यहां हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। वहीं हादसे में घायल पांच अन्य बच्चों का इलाज कराया जा रहा है।
हादसा थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना कलां में शुक्रवार रात हुआ। मरने वालों में अहद (4), बहन अलफिजा (2) और आदिल (8) शामिल हैं। बच्चे दो दिन पहले ही अपने नाना-नानी के यहां छुट्टियां मनाने आए थे। माना जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बारिश के बाद हादसा हुआ है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मी और बचाव दल मलबे को हटाया। खोदना कला निवासी सगीर भंगेल में जनरल स्टोर चलाते हैं। गांव में ही सगीर मकान का निर्माण करा रहे हैं। दो दिन पहले सगीर की बेटियां दिल्ली निवासी शबनम और दादरी के लुहारली निवासी निसार अपने बच्चों के साथ मायके आई थीं। शुक्रवार देर शाम सगीर के परिवार के सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान करीब सात बजे दूसरी मंजिल की छत और दीवार गिर गई। मलवे में करीब आठ बच्चे दब गए। हादसे के बाद सभी बच्चों को पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन बच्चे आहद, अलफिजा और आदिल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11), समीर (15) का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद परिवार में चीखपुकार मच गई।
बारिश से हुआ हादसा
डीसीपी सेंट्रल सुनीति ने बताया कि दो घंटे पहले बारिश हुई थी। संभावना है कि इसी वजह से हादसा हुआ हो। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
डीसीपी सेंट्रल सुनीति ने बताया कि दो घंटे पहले बारिश हुई थी। संभावना है कि इसी वजह से हादसा हुआ हो। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
Discussion about this post