गाजियाबाद। जिले की थाना लिंकरोड पुलिस टीम ने रोडवेज बसों में परिचालकों से बैग लूटने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी किया गया एक बैग रंग बादामी। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की टिकट की 05 गड्डी, 01 ड्यूटी कार्ड, 01 परिचालक वे बिल- एब्सट्रैक्ट फॉर्म, 04 परिचालक मार्ग पत्र व 800/ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम वसीम अंसारी पुत्र हसीब अंसारी निवासी दोमोहना वार्ड नंबर 13 थाना मालगांव जिला अररिया बिहार बताया है।
थाना लिंकरोड थाना अध्यक्ष ने बताया पर 28 अप्रैल को कौशाम्बी डिपो की रोडवेज बस पर संविदा पर तैनात परिचालक महाराम निवासी वालादीन गांव व पोस्ट थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद और 26 मई को रायबरेली रोडवेज डिपो में तीनार संविदा परिचालक मनोज कुमार निवासी मखदूमपुर पूरे मोहन सिंह पो० समरहदा जिला रायबरेली की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोडवेज बसों में परिचालक का बैग चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। परिचालक महाराम के बैग में टिकट मशीन, टिकट गड्डी, मार्ग पत्र व 36,288/-रुपये चोरी और मनोज के टिकट बैग ETM मशीन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व रायबरेली, साँगीपुर, कौशाम्बी जाने में टिकट बिक्री से प्राप्त 37,678/- रूपये चोरी कर कर लिए गए। दोनों ही परिचालकों की चोरी की घटनाओं का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और घटना के करीब एक महीने बाद बदमाश वसीम अंसारी पुत्र हसीब अंसारी निवासी दोमोहना वार्ड नंबर 13 थाना मालगांव जिला अररिया बिहार को कौशाम्बी बस अड्डा गेट न0 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वसीम के पास से पुलिस ने रोडवेज बसों में चोरी किए गए एक बैग को बरामद किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की टिकट की 05 गड्डी, 01 ड्यूटी कार्ड, 01 परिचालक वे बिल-एब्सट्रैक्ट फॉर्म, 04 परिचालक मार्ग पत्र व 800/ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान वसीम ने बताया मैंने बस में सोए हुए कंडक्टर का बैग चोरी किया था, जिसमें ETM मशीन टिकट की गड्डी, आधार व एटीएम कार्ड परिचालक मार्ग पत्र, ड्यूटी कार्ड, एक वे विल एब्स्ट्रेक्ट फॉर्म रुपए थे। चोरी किये गए बैगों से प्राप्त रुपए मैंने अपने पास रख लिए थे व सामान को राह चलते व्यक्तियों को सस्ते दामों पर बेच देता।
डिपो परिसर में रहता था एक्टिव
आरोपी ने कबूला कि वो कौशांबी डिपो परिसर में एक्टिव रहता है। लंबी दूरी से आने वाली बसों के परिचालक अक्सर बस को डिपो पर रुकवाने के बाद सोते हैं। इसी का फायदा उठाकर बैग चोरी कर लेता था। इसी से उसका गुजारा चलता है।
Discussion about this post