गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी और उनके बेटे को फोन पर धमकी मिली है। धमकी जिस नंबर से दी गई है, वह पाकिस्तान का बताया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस सेल की भी पुलिस मदद ले रही है।
मानसिंह की पत्नी पार्षद रेखा गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह पौने बारह बजे उनके फोन पर अन्जान नंबर से कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाला युवक पति मानसिंह गोस्वामी और बेटे कुशाग्र के बारे में बात कर रहा था। कॉलर ने उन्हें धमकी भरे में लहजे में पिता-पुत्र को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए कहा। पार्षद का दावा है कि जिस नंबर से धमकी दी गई वह पाकिस्तान का है। उन्होंने शालीमार गार्डन पुलिस को फोन नंबर का स्क्रीनशॉट भी दिया है।
कई पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोशिश है कि कॉल करने वाले को जल्द पकड़ा जा सके। नंबर पाकिस्तान का है या फिर उसे साफ्यवेयर की मदद से बनाया गया है। इसकी पड़ताल भी की जा रही है। जल्द सही तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।
Discussion about this post