गाजियाबाद। जिले में बिजली की ट्रिपिंग और बेतहाशा कटौती से बौखलाए युवक ने एक्स प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मामले की भनक पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ इंदिरापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले हिमांशु कौशिक ने 19 जून को अपने एक्स अकाउंट पर वसुंधरा इलाके में बिजली कटौती होने की बात लिखी। हिमांशु ने इस पोस्ट में पीएम-सीएम के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी वो ऐसी हरकत कर चुका था।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट का संबंध इन्दिरापुरम के वसुन्धरा चौकी क्षेत्र से है। इसमें ट्वीट करने वाले ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया है। युवक को हिरासत में ले लिया गया था। उससे पूछताछ भी की गई।
Discussion about this post