गाजियाबाद : घर में मिली पिता-पुत्र की लाश, देर रात तक हुआ था दोनों के बीच झगड़ा, शवों पर नहीं चोट के निशान

गाजियाबाद। जिले में पिता-पुत्र की लाश उनके घर में मिली हैं। शवों पर चोट के निशान न होने के कारण पुलिस फिलहाल इस घटनाक्रम को हत्या नहीं मान रही है। हालांकि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला अंकुर बिहार इलाके का है। यहां की विजय विहार कालोनी में रहने वाले ओमप्रकाश (60) परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि उन्हें सांस की बीमारी थी। परिवार में दो बेटे राजू और बंटी हैं। दो बेटियों की शादी कर दी। बंटी अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ मकान के नीचे वाले फ्लोर पर रहते हैं। राजू (30) अपने पिता के साथ ऊपर के कमरे में रहता था। बंटी की पत्नी ने बताया कि राजू शराब पीने का आदी था। मंगलवार रात वह शराब पीकर घर आया था। शराब के नशे में वह अपने पिता के साथ गाली गलौज करता हुआ लड़ रहा था। रात 1:30 बजे तक वह अपने पिता से लड़ता रहा। बंटी दोनों को समझ कर मकान की छत पर जाकर सो गया था।
बच्चे जगाने पहुंचे तो हुई जानकारी
वही, बंटी की पत्नी और बच्चे नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। सुबह बंटी के बच्चे जब अपने दादा को उठाने गए तो दादा मृत अवस्था में कमरे के गेट पर जमीन पर पड़ा हुआ मिला। वही राजू उसी कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत की। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चलेगा।
Exit mobile version