गाजियाबाद। मेरठ से गाजियाबाद तक नमो भारत ट्रेन का संचालन इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। मेट्रो रेलवे सेफ्टी टीम ने इसकी अनुमति दे दी है। जबकि अब केंद्र सरकार से संचालन की अनुमति और शुरूआत की तारीख मिलना शेष है। बाकी सभी काम पूरे हो चुके हैं।
दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल कॉरिडोर की लंबाई 72 किलोमीटर है। पहले फेज में इसका संचालन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक हुआ। अक्टूबर-2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद आकर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था। पहले फेज का कुछ भाग बचा रह गया था, जो बाद में पूरा किया गया। इस भाग के तहत ट्रेन को दुहाई डिपो से मोदीनगर तक लाया गया। अब दूसरे फेज में मोदीनगर से मेरठ साउथ स्टेशन तक का काम पूरा हो चुका है। पिछले दो महीने से यहां मेट्रो रेलवे सेफ्टी टीम निरीक्षण कर रही थी। अब इस टीम ने अपनी रिपोर्ट ओके दे दी है। जिसके बाद नमो भारत ट्रेनों को मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने का रास्ता साफ हो गया है।
आखिरी चरण में काम
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि मेट्रो रेलवे सेफ्टी टीम की निरीक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसी महीने के आखिर तक ट्रेनों को मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने की उम्मीद है। मेरठ साउथ स्टेशन पर काफी काम लगभग पूरा हो चुका है। थोड़ा-बहुत जो बचा रह गया है, वो आखिरी चरण में है।
Discussion about this post