गाजियाबाद। जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ई रिक्शा सवार की मौत से परिवार में कोहराम मच हुआ है। हादसे के बाद चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
हादसा जिले के विजय नगर टी पॉइंट के पास का है। जिले के गोकुलधाम सोसायटी सिद्धार्थ विहार के रहने वाले ई रिक्शा चालक अवनीश पांडे और उनके साथी संतोष अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान टी पॉइंट से रेलवे स्टेशन की तरफ को जैसे ही ई रिक्शा मोड वैसे ही पीछे से कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की अवनीश और संतोष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां अवनीश की मौत हो गई। जबकि सड़क हादसे में घायल हुए संतोष का इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती संतोष की हालत गंभीर बताई जा रही है।
किसकी गलती से हुआ एक्सीडेंट, जांच होगी
हादसे को लेकर एसीपी प्रिया श्रीपाल ने बताया जिस कार से हादसा हुआ था। वह थाना पुलिस ने कब्जे में ले ली है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि ई रिक्शा पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी। हादसा किसकी लापरवाही की वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है। ई रिक्शा चालक अवनीश के परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Discussion about this post