गाजियाबाद। बीते दिनों ज्वैलर्स की दुकान मैं हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना कौशाम्बी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास पुलिस ने पीली धातु की 10 चूड़ी, 01 कड़ा, 04 अगूँठी, 03 जोड़ी कानों के टॉप्स, 03 गले के हार, 01 पैन्डल व 8000/- रुपये बरामद किये हैं।
कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 30 मई को थाना कौशाम्बी पर हिमांशु वर्मा निवासी फ्लैट नंबर 12 शान्ति प्लाजा सेक्टर 04 वैशाली की तहरीर के आधार पर वादी की दुकान से सोने के आभुषण के पैकिट चोरी होने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी दौरान थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले 02 शातिर मोहित पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम शेरपुर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर और सत्यम पुत्र स्व0 अशोक सरन उर्फ अशोक वर्मा निवासी आवास विकास 02 चावड़ मन्दिर के पास बुलन्दशहर वरुण अपार्टमैन्ट फ्लैट न0 L 203 गंगा नगर बुलन्दशहर को वैशाली कौशाम्बी से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने पीली धातु की 10 चूड़ी, 01 की कड़ा, 04 अगूंठी, 03 जोड़ी कानों के टॉप्स, 03 गले के हार व 01 पैन्डल व 8000 रुपए बरामद किए हैं।
दो आरोपी जेल गए
पुलिस की पूछताछ में मोहित ने बताया कि अमित वर्मा पुत्र दीपक वर्मा हमारा दोस्त है। वह सन्त ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी करता था। उसी से मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सन्त ज्वैलर्स से चोरी की गई। इसके बाद छह मई को अमित व शिवम ने अपने पहले के मुकदमों में जमानती तुड़वाकर बुलन्दशहर जेल में चले गए।
Discussion about this post