गाजियाबाद : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर खाते से 2.95 लाख उड़ाए

गाजियाबाद। जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मोदीनगर इलाके के सूरत सिटी कॉलोनी के रहने वाले अजय जैन के साथ हुआ है। अजय की शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना पुलिस का दावा है कि जल्द ही पीड़ित की रकम वापस करने का प्रयास किया जाएगा। सूरत सिटी कॉलोनी के रहने वाले अजय जैन ने साइबर क्राइम थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि कई दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर एक अननोन नंबर से कॉल आई थी जिसे बैंक का अधिकारी बताया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक्सिस बैंक में अकाउंट है कॉलर नेम उन्हें एक्सिस बैंक का अधिकारी बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की जानकारी दी। कॉलर द्वारा बताए गए नियमों को लेकर अजय अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए तैयार हो गए। जब पूरी तरह से मामला सेट हो गया जिसके बाद कॉलर द्वारा अजय के व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेज कर डिटेल सबमिट करने की बात कही गई। जैसे ही अजय जैन ने लिंक पर डिटेल सबमिट की वैसे ही उनके खाते से रुपए काटने का मैसेज आने लगा। देखते ही देखते कुछ देर में उनका पूरा अकाउंट खाली हो गया और उनके साथ 2.95 लाख की ठगी हो गई।

बैंक अफसरों से भी होगी पूछताछ
मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को मिली तो पुलिस अजय द्वारा दिए गए नंबर और एसएमएस के माध्यम से जांच कर रही है। मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगी की घटना संज्ञान में आई है। पूरे मामले की जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी और बैंक का स्टेटमेंट भी चेक किया जाएगा कि अजय के खाते से किस खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

Exit mobile version