गाजियाबाद। ऑटो सवार एक महिला को बदमाशों ने चाकू दिखाकर कुंडल और मंगलसूत्र लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो सवार बदमाश महिला को नीचे उतारकर फरार हो गए। लूट की घटना सामने आने के बाद पुलिस के मामले में जांच शुरू कर दी। वारदात सिहानी गेट के पास हुई। पीड़ित महिला का आरोप है कि कई घंटे तक नगर कोतवाली पुलिस और सिहानी थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सिहानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिले के मुरादनगर की रहने वाली प्रीति नाम की महिला आजादपुर से मेट्रो द्वारा गाजियाबाद पहुंची थी। जहां प्रति शहीदस्थल मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ऑटो में सवार होकर जिला एमजी अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने जा रही थी। इसी दौरान ऑटो में सवार दो महिलाओं और ऑटो चालक में उनसे चाकू के बल पर कुंडल और मंगलसूत्र लूट लिया। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो चालक बदमाश प्रीति को नीचे उतर कर फरार हो गए। प्रीति ने बताया कि ऑटो में बैठी दोनों महिलाओं ने उनके गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। उधर लूटपाट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई।
अफसरों को करना पड़ा हस्तक्षेप
नगर कोतवाली पुलिस का कहना था कि मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है जबकि सिहानी गेट पुलिस लूट नगर कोतवाली इलाके में होना बता रही थी। हालांकि मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो लूट का केस सिहानी गेट थाने में दर्ज हुआ। पुलिस की कई टीम में ऑटो गैंग के बदमाशों की तलाश में है। एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Discussion about this post