कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सर्राफ के घर से नौकरानी ने एक किलो वजन का सोने का बिस्किट पार कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनाक्रम का खुलासा करते हुए नौकरानी मानसी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मानसी ने अपना गुनाह कबूलने के साथ ही बिस्किट भी बरामद कराया है।
कालीबाड़ी लाल बंगला के रहने वाले विपिन सिंह सर्राफ हैं। सर्राफा बाजार में उनकी गोल्ड टेस्टिंग की शॉप है। इसके साथ ही वह सोने की ट्रेडिंग भी करते हैं। दो जून को उन्होंने 1 किलो का गोल्ड रिफाइन करके अपने कमरे की आलमारी में रख दिया था। गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते उसे डॉक्टर के यहां दिखाने गए थे। इस दौरान नौकरानी उनसे कहा कि घर में कुछ रिश्तेदार आ गए हैं। इसके चलते वह घर से चली गई। विपिन ने बताया-रात 11 बजे डॉक्टर के यहां से लौटकर आए, तो आलमारी से सोने का बिस्किट गायब था। विपिन ने फौरन मामले की शिकायत चकेरी थाने में दर्ज कराई। इसके साथ ही अपनी नौकरानी मानसी पर भी संदेह जताते हुए चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह टूटी नहीं। इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया।
ऐसे कबूला गुनाह
पुलिस नौकरानी के एक-एक पल पर निगाह बनाए हुए थे। उसकी कॉल की मॉनिटरिंग की जा रही थी। CCTV समेत अन्य साक्ष्य सामने आने के बाद पुलिस ने नौकरानी मानसी को दोबारा अरेस्ट कर लिया। पूछताछ की, तो वह टूट गई। उसके घर से 1 किलो सोने का बिस्किट बरामद किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। नौकरानी मानसी विश्वकर्मा को चोरी के बाद चकेरी पुलिस ने बुलाया तो वह साफ-साफ मुकर गई। सर्राफ विपिन सिंह पूरे दावे के साथ कह रहे थे कि नौकरानी मानसी ने ही उनका सोना चोरी किया है। पुलिस ने मानसी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसके बाद मानसी की कॉल डिटेल और पल-पल की गतिविधियों की मॉनिटरिंग शुरू की।
Discussion about this post