बहन के प्रेमी की युवक ने की गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल कर रहा था मृतक

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। पुलिस फिलहाल हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिश में है, ताकि हत्याकांड की वजह खुलकर सामने आ सके। कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर 13 सुभाष नगर स्थित रेलवे क्रासिंग के उत्तरी छोर पर जमीर अंसारी अपने दो बेटों और बेटी-पत्नी के साथ रहते हैं। जमीर अंसारी का बड़ा बेटा इसराफिल उर्फ जुगनू (20) बिजली मैकेनिक का काम करता है। पिता और उसका भाई बाहर रहकर काम करते हैं। घर पर केवल उसकी बहन और मां ही रहते थे। इसराफिल रविवार की शाम को ही अपनी मां का गोरखपुर से इलाज करा कर लौटा था।परिजनों के मुताबिक, इसराफिल ​​​​​​का मोहल्ले के ही सन्नी शर्मा (22) की बहन से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर सन्नी शर्मा काफी नाराज रहता। सन्नी शर्मा ने इसराफिल को पहले समझाया भी था, लेकिन कोई बात नहीं बनी थी, जबकि उसकी बहन ने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। अभी तीन दिन पहले भी इसराफिल और सन्नी शर्मा दोनों के बीच कहासुनी व हाथापाई भी हुई थी।

वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
आरोप है कि इसराफिल अपनी प्रेमिका का कोई वीडियो उसे भेजकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिसकी भनक जब प्रेमिका के भाई को लगी तो वह गुस्से में बहन के प्रेमी इजराफिल उर्फ जुगनू के घर पहुंचा। रविवार को रात करीब 12 बजे कस्बे के ही सन्नी शर्मा नाम अपने चार अन्य साथियों के साथ आया और घर की दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा। सो रहे इजराफिल उर्फ जुगनू को जगा कर उसका मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया। मोबाइल लेकर वह वीडियो फोटो देख डिलीट करने की कोशिश किया। इसी दौरान इसराफिल की मां अमीना और बहन शोएबा से बात बढ़ गई। आवेश में आकर अपने साथ रखे असलहे से आरोपी ने इसराफिल उर्फ जुगनू को सूट कर दिया।

गिरफ्तारी की कोशिश जारी
मृतक की बहन शोएबा ने बताया कि गोली उसकी मां को छू कर इसराफिल के सिर में लगी। मां के भी चोटें आई है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पहले भी मेरे भाई को यह लोग धमका चुके थे। एक दो बार लड़ाई भी हो चुकी थी। इस मामले पर ASP रितेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कप्तानगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच से प्रकरण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का पाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी समेत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version