गाजियाबाद। जिले में नकली नोट खपा रहे दो युवकों को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में दुकानों पर नकली नोट चलाने के इरादे से घूम रहे थे। कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया है अब पुलिस उनसे बारीकी से पूछताछ कर रही है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन दोनों युवकों का एक साथी मौका पाकर फरार हो गया है। पुलिस दोनों युवकों से यह भी पूछताछ कर रही है कि वह कब से किस क्षेत्र में नकली नोट चलाने का काम कर रहे हैं और उनके तार कहां से जुड़े हुए हैं।
मामला मुरादनगर इलाके के जीतपुर कॉलोनी का है। यहां दो संदिग्ध युवक कॉलोनी की दुकानों पर नकली नोट चला रहे थे इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवकों को पकड़ने के बाद उन्होंने पुलिस को सौंप दिया। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि जीतपुर में कुछ बाहरी लोग नकली नोट बदलने के इरादे से दुकानों पर चला रहे हैं। उनकी टीम इन युवकों की पिछले काफी दिनों से तलाश में थी। जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह लोग ग्राहक बनकर दुकानों पर जाते हैं और अपने नकली नोट देकर कुछ सामान खरीदते हैं और बाकी असली पैसे लेकर वहां से चले जाते हैं। इतना ही नहीं जो पकड़ा गया है उनमें एक युवक असली नोट के बदले में बड़ी संख्या में नकली नोट उपलब्ध कराने की बात करते हुए एक नजर आ रहा है।
असली ठिकाना पूछ रही पुलिस
दोनों से यह भी पूछताछ कर रही है कि यह लोग नकली नोट कहां से लाते हैं और किस तरह से दुकानों पर चलाते हैं। साथी यह भी पूछताछ की जा रही है कि यह लोगों कितने परसेंट पर काम करते हैं। पुलिस ने अगर सख्ती से दोनों युवकों से पूछताछ की तो नकली नोट मार्केट में चलने वाले गैंग का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
Discussion about this post