अब केंद्र में राजनीति करेंगे सपा मुखिया अखिलेश, करहल विधानसभा सीट से देंगे इस्तीफा

लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे। लखनऊ में अपने सांसदों की बैठक के बाद उन्होंने अपना यह फैसला सुनाया। इसके लिए वो 2022 में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा भी दे सकते हैं।
अखिलेश ने सपा के सभी जीते हुए सांसदों को शनिवार को लखनऊ बुलाया। इसमें अखिलेश समेत 37 सांसद शामिल हुए। मीटिंग में मंथन के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ने का ऐलान किया। अखिलेश ने कहा पीडीए की रणनीति की जीत होने से देश में नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई। अब समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई। जनता की एक-एक बात सुनें, उनके मुद्दों को उठाएं, क्योंकि जनता के मुद्दों की जीत हुई है। हमारे सांसदों ने चुनाव में लगातार मेहनत की, जनता के बीच रहे। यही वजह रही कि सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की।
सरकार पर कसा तंज
सरकार और प्रशासन पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा- हमारे एक सांसद वह हैं, जिन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिला। दूसरे वे हैं, जिन्हें भाजपा की धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। हम दोनों सांसदों को बधाई देते हैं। उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है। जनता के मुद्दों की जीत हुई है।
Exit mobile version