नोएडा। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर गैंग का वर्कआउट करते हुए चीन नागरिक समेत पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शातिर तिब्बत के रहने वाले हैं। जालसाज बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर ठगी कर रहे थे। एक्सप्रेसवे पुलिस ने आरोपियों के पास 21 मोबाइल, 223 सिम और विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामान बरामद किया है।
कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस की टीम ने पांचों को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चीन के सांगकांग सिटी निवासी झू जुनकाई, मैसूर (कर्नाटक) निवासी टेनजिंग कलसेंग और हिमाचल प्रदेश निवासी त्सेरिंग धोन्दुप, लखनऊ निवासी कृष्ण मुरारी और शोभित तिवारी के रूप में हुई है। टेनजिंग और त्सेरिंग मूलरूप से तिब्बत के रहने वाले हैं। पांचों का साइबर ठगी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है। पांचों साइबर ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाते और सिम उपलब्ध कराते थे। इसके साथ ही लोगों से बात करके उनको टेलीग्राम और व्हाट्सएप समेत सोशल मीडिया के अन्य ग्रुप पर जोड़कर उनसे ओटीपी और जानकारी लेकर फर्जी अकाउंट में पैसा डालकर ठगी करते थे।
ये हुई बरामदगी
नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने टेनजिंग और त्सेरिंग के पास से 223 सिम बरामद हुआ है। इनमें 94 नए सिम कार्ड, 114 खाली सिम कार्ड रेपर और 15 खाली सिम मोबाइल नंबर की चिट के साथ मिली है। अन्य आरोपियों के पास से 21 मोबाइल, दो लैपटॉप, सात आधार कार्ड, चार पेन कार्ड, नौ डेबिट कार्ड, दो पासबुक, पांच चेकबुक, एक ड्राइविंग लाइसेंस, सात कंपनी आईडी, दो पासपोर्ट और वीजा, 15 नोट विदेशी मुद्रा, दो अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, चाइनीज पासपोर्ट और 23 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पांचों जालसाज नोएडा में बैठकर ठगी कर रहे थे।
Discussion about this post