नोएडा। स्कूलों की छुट्टी पड़ने के साथ ही अब बच्चों का घूमना शुरू होगा। इस लिहाज से परिवहन निगम ने पिकनिक सेवा शुरू की है। इसके तहत हर घंटे पर तीर्थस्थलों को एक बस रवाना होगी। वापसी की भी यही व्यवस्था रखी गई है। ताकि लोगों को सुगम यात्रा का लाभ मिल सके।
एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि चार जगहों के लिए 40 बसों को लगाया गया है। वहीं चार रूट तय किए गए हैं। इनमें हरिद्वार, कोटद्वार, हल्द्वानी और मथुरा के लिए स्पेशल पिकनिक सेवा की शुरुआत की गई है। यह सेवा 30 जून तक जारी रहेगी। बसों का समय सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक रखा गया है। सुबह छह बजे से हर घंटे इन रूटों के लिए बसें डिपों से उपलब्ध हो जाएंगी।
ये है निर्धारित किराया
एआरएम ने बताया कि हरिद्वार जाने वालों के लिए 377 रुपये किराया रखा है। वहीं, कोटद्वार के लिए 345 रुपये, हल्द्वानी के लिए 406 रुपये और मथुरा के लिए 254 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। बच्चों के लिए स्पेशल सेवा है हर घंटे बसें उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसका भी खास ख्याल रखा गया है। सभी चालकों को तैयार कर दिया गया है।
एआरएम ने बताया कि हरिद्वार जाने वालों के लिए 377 रुपये किराया रखा है। वहीं, कोटद्वार के लिए 345 रुपये, हल्द्वानी के लिए 406 रुपये और मथुरा के लिए 254 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। बच्चों के लिए स्पेशल सेवा है हर घंटे बसें उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसका भी खास ख्याल रखा गया है। सभी चालकों को तैयार कर दिया गया है।
Discussion about this post