गाजियाबाद। आने वाले दिनों में शहर के दो बड़े पार्क सोलर पैनल की रोशनी से जगमगाएंगे। इनमें हिंडन इको पार्क व नंदी पार्क शामिल हैं। यूपीनेडा के सहयोग से हिंडन इको पार्क में 10 किलोवाट और नंदी पार्क में 30 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए 2.13 करोड़ का अनुमानित प्रस्ताव बना है।
नगर निगम की ओर से हिंडन नदी के किनारे करीब 48 हजार वर्गमीटर जमीन पर इको पार्क विकसित किया था। यह पार्क शहर का पिकनिक स्पॉट है, जिसमें पुराने गाजियाबाद के साथ ट्रांस हिंडन के लोग भी सैर-करने आते हैं। इस पार्क को रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। बिजली की खपत का खर्च कम करने के लिए सोलर सिटी योजना के तहत यहां 10 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट का काम चल रहा है,
जून में धरातल पर आएगा सपना
जो जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसी तरह नंदी पार्क में भी 30 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसे भी जून तक शुरू कर दिया जाएगा। सोलर सिटी प्रोजेक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों पर 100 स्ट्रीट और 100 हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं।
Discussion about this post