बुलंदशहर। नगर कोतवाली पुलिस ने असलाह तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में असलाह समेत 12 लोगों को पकड़ा है। इनमें छह असलाह तस्कर तो छह खरीदार हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेजा है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई अमल में लाई। इसके तहत कब्रिस्तान वाली मस्जिद के पास पहुंचकर घेराबंदी की। आरोपी पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर ही छह तस्करों को पकड़ लिया। इनसे अवैध असलहा, कारतूस व नकदी बरामद हुई। जबकि, निशादेही पर अवैध असलहा खरीदने आए छह अन्य आरोपियों को बदनौरा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त आदिल खान, साहिल अल्वी निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली देहात, मोहम्मद आजम निवासी शमशाद मार्केट लोको कालोनी गली नंबर तीन नई आबादी थाना सिविल लाइन अलीगढ, दानिश, मोनिश निवासीगण ततारपुर थाना कोतवाली नगर, रजी अल्वी निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली नगर, मोहम्मद शोएब निवासी ट्रांसफार्मर वाली गली बीसा कालोनी थाना कोतवाली नगर, सतेन्द्र निवासी दोस्तपुर थाना कोतवाली देहात, दीपांशु चौधरी निवासी नीमखेडा थाना कोतवाली देहात, हिमांशू चौधरी निवासी नीमखेडा थाना कोतवाली देहात, नदीम खान निवासी ढकौली थाना अगौता, अजीम अंसारी निवासी हात्माबाद थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई।
ये हुई बरामदगी
इनके पास से कुल सात पिस्टल 32 बोर, पांच तमंचे 315 बोर, 11,500 रुपये नकद और10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी अभियुक्त बिलाल व रिजवान से कम दामों में अवैध पिस्टल और तमंचे खरीदते थे। साथ ही उन्हें अवैध रूप से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के जनपद बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ, हापुड़, मेरठ में अधिक दामों पर बिक्री कर तस्करी करते हैं।