नोएडा। हरियाणा के व्यापारी को उसी की गाड़ी में अगवा करके चार बदमाशों ने हाथपैर बांधकर डाल लिया। बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड छीना और उसका पिन पूछते हुए जमकर मारपीट की। बदमाश उसे हरियाणा से मंगलवार सुबह नोएडा लेकर पहुंचे, वहीं एक्सप्रेस वे पर पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख व्यापारी ने शोर मचाया तो बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पिटाई से घायल व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हरियाणा के बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में रहने वाले राजीव मित्तल सोमवार रात को किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान 2 बदमाशों ने स्कूटी से उनकी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राजीव स्कॉर्पियो से उतरे। उनकी बदमाशों से कहासुनी हो गई। तभी पीछे से 2 और बदमाश आ गए। उन्हें मारा-पीटा। उनके हाथ-पैर बांध कर स्कॉर्पियो में डाल दिया। बदमाश रातभर उन्हें इधर से उधर घुमाते रहे। उनके यूपीआई व एटीएम से रकम निकालने की कोशिश की। इस दौरान व्यापारी ने उन्हें गलत पिन बताई तो उसके साथ मारपीट की गई। मंगलवार सुबह बदमाश बिजनेसमैन को लेकर नोएडा पहुंचे। नॉलेज पार्क थाना की पुलिस कारों को रोककर चेक कर रही थी। यहां पुलिस को देख हड़बड़ी में बदमाशों से गाड़ी डिवाइडर में टकरा गई। पुलिस ने गाड़ी में झांका तो व्यापारी बंधक मिला। राजीव ने पुलिस को बताया- मेरा पार्किंग के ठेके का बिजनेस है। सोमवार देर रात बदमाशों ने मुझे किडनैप किया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों का सुराग मिला है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस से भी पुलिस ने यह पूरा घटनाक्रम साझा किया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Discussion about this post