गाजियाबाद। जानलेवा हमले के आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में बदमाश को गोली लगी। वहीं एक एसआई भी गोली लगने से घायल हुआ है। आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ एक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया- थाना मधुबन बापूधाम के दुहाई गांव के रहने वाले अंकित ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि दुहाई के ही निखिल ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर अंकित पर फायरिंग की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग और निखिल को गिरफ्तार कर लिया था। निखिल ने पुलिस को बताया कि उसने वारदात में इस्तेमाल हथियार को दुहाई के जंगल में छुपाया हुआ है।
छिपाकर रखा था लोडेड हथियार
पुलिस जब निखिल को मौके पर ले गई तो वहां उसने खंडहर में से हथियार निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। निखिल की तरफ से हुई फायरिंग में सब इंस्पेक्टर गौरव के हाथ को छूते हुई गोली निकली। पुलिस की जवाबी फायरिंग में निखिल घायल हुआ है।
Discussion about this post