गाजियाबाद। बाइक-स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुरादनगर इलाके में हुए इस हादसे के बाद घायलों को मेरठ व गाजियाबाद स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मेरठ के नहाली गांव निवासी अरशद स्कूटी से शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पाइपलाइन मार्ग से दिल्ली जा रहा था। नवीपुर पुलिया से आगे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक स्कूटी से जा टकराई। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक व स्कूटी सवार अरशद काफी दूर तक उछलकर गिरे। चीख सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने बाइक सवार शहनवाज उर्फ शानू (19) पुत्र जमील व जहांगीर (26) पुत्र आसिफ निवासी पसौंडा थाना टीला मोड़ को मृत घोषित कर दिया जबकि अबरार पुत्र निजाम निवासी मुजफ्फरनगर को गाजियाबाद और अरशद को मेरठ रेफर किया गया।
ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे युवक
बाइक सवार युवक गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। स्कूटी सवार युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था। पुलिस की फील्ड यूनिट ने जाकर मौके पर जांच की।
Discussion about this post