गाजियाबाद। जिले में एक कंस्ट्रक्शन फॉर्म के मालिक ने तीन लोगों पर धोखाधड़ी कर 13 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक ने बताया कि इन तीनों लोगों ने उनसे बिल्डिंग मैटेरियल लेबर और टाइल्स लगाने के बहाने रुपए लिए थे और बाद में काम भी नहीं कराया। इन तीनों लोगों ने शिकायतकर्ता की पत्नी से भी रुपए ले लिए थे। मामला इंदिरापुरम कोतवाली इलाके का है।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की कंट्रक्शन फॉर्म के मालिक वसुंधरा के रहने वाले पृथ्वीराज चौहान की शिकायत के आधार पर गुड़िया, इस्माइल समर शाह और गुरफान व बबलू के खिलाफ रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पृथ्वीराज ने बताया कि इन लोगों ने मजदूर को रुपए देने के बहाने उनकी पत्नी से भी करीब डेढ़ लाख और बेटे वरुण से टाइल्स बनाने के बहाने 857000 खाते में ट्रांसफर करवाए थे। जब पृथ्वीराज को रुपए तीनों लोगों के पास पहुंचने की जानकारी मिली तो उन्होंने रुपए मांगे तो आरोपियों ने रुपए जल्दी देने का वादा किया लेकिन रुपए न देकर तीनों लोग फ्लैट खाली करके भाग गए। इसके बाद पृथ्वीराज ने तीनों लोगों पर धोखाधड़ी व रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के दौरान पृथ्वीराज चौहान ने बताया की 2023 अगस्त में उनके गांव में रहने वाली गुड़िया उनके पास आई थी गुड़िया ने अपने पति को इंजीनियर बात कर उसे नौकरी पर रखवा दिया। कुछ दिन बाद इन दोनों का मिलने वाला गुलफान और बबलू भी पृथ्वीराज के पास आया और इन लोगों ने उसे अपना जान पहचान का बात कर नौकरी पर रखवा दिया। इसके बाद तीनों लोगों ने बिल्डिंग मटेरियल मंगवाने के बहाने 275000 खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस तलाश में जुटी
गुड़िया ने उनकी पत्नी राजकुमारी और बेटे वरुण से भी कंस्ट्रक्शन के नाम पर रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी और कंस्ट्रक्शन मलिक की रकम भी वापस कराई जाएगी।
Discussion about this post