वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को वाराणसी से अपना नामांकन कराया। तीसरी बार नामांकन ेक दौरान उनके साथ चार प्रस्तावकों समेत सीएम योगी भी मौजूद रहे। प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे।
मोदी तकरीबन 50 मिनट तक नामांकन कक्ष में रहे। डीएम ने जब उन्हें कुर्सी पर बैठने को कहा, तभी कुर्सी पर बैठे। उन्होंने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था। उन्होंने बताया कि कि 11.40 से 12.15 तक शुभ मुहूर्त रहा। इसमें सारे ग्रह एक साथ होते हैं। नामांकन करने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुझे आप सब से कुछ कहना है, फिर 5 सेकेंड रुकने के बाद बोले…थैंक यू। आप लोगों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया। इससे पहले, पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस से सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। पीएम के नामांकन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, आएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी वाराणसी पहुंचे।
मेरे देश के लोग देंगे वोट
पीएम ने वाराणसी में मीडिया चैनल से बातचीत की। इस दौरान घुसपैठिया, ज्यादा बच्चा पैदा करने वाला जैसे भाषण से जुड़े सवाल पर पीएम ने कहा- मैं हैरान हूं कि किसने आपको कहा कि जब ज्यादा बच्चों की बात होती है, तो मुसलमानेां को जोड़ देते हैं। हमारे यहां गरीब परिवार में भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस बार मुसलमान आपको वोट देगा? आपको उनके वोट की चाहत है। मैं यह मानता हूं कि मेरे देश के लोग मुझे वोट देंगे। जिस दिन हिंदू- मुसलमान करूंगा, उस दिन सार्वजनिक जीवन में रहने लायक नहीं रहूंगा।
Discussion about this post