गाजियाबाद। युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंपा है। वहीं घटना के पीछे घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
वेव सिटी क्षेत्र के गांव नायफल में रहने वाला मनीष (32) कपड़ों पर प्रेस का काम करता था। बताया जाता है कि वो दिनभर काम करता और उससे होने वाली इनकम का अधिकांश हिस्सा शराब पीने में खर्च कर देता था। इसी कारण घर में आए दिन कलह होती थी। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मनीष मूलरूप से हरदोई के बनीगंज के झरोइया गांव का रहने वाला था। वह यहां किराए का घर लेकर परिवार के साथ रहता था।
कई पहलुओं पर जांच जारी
परिजनों ने बताया कि मनीष शराब के आदी थे। रविवार रात भी उन्होंने शराब पी थी। पत्नी से झगड़़ा होने के बाद वह कमरे में जाकर सो गए। सुबह शव दरवाजे के कुंडे से लटका मिला। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। परिजनों का बयान लिया गया है। अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है, ताकि सही स्थिति सामने आ सके।
Discussion about this post